महिला पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या

क्षेत्र में एक महिला पुलिसकर्मी ने आत्महत्या कर ली;

Update: 2022-02-14 10:52 GMT

देवभूमि द्वारका। गुजरात में देवभूमि द्वारका जिले के खंभाणिया क्षेत्र में एक महिला पुलिसकर्मी ने आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि दशरथभाई चावडा की पुत्री और मितेशभाई भायाणी की पत्नी खंभाणिया थाने की हेड कांस्टेबल मीराबेन (32) ने पुलिस क्वार्टर स्थित अपने घर में रविवार की रात फांसी लगा ली। उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। वह करीब ढाई साल से इसी थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थी। उसके तीन साल का पुत्र है।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरक कर दी है।

वार्ता

Tags:    

Similar News