किसानों का रेलवे ट्रैक जाम- परेशान यात्रियों से खूब हुई बहस

ट्रैक पर कब्जा करने से परेशान सवारियों ने धरना देकर बैठे किसानों को खरीद खोटी भी सुनाई है।

Update: 2024-03-10 08:47 GMT

अंबाला। फसलों के एमएसपी मूल्य की गारंटी समेत तकरीबन दर्जनभर मांगों को लेकर पंजाब हरियाणा के शंभू एवं खनोरी बॉर्डर पर पिछले 27 दिन से आंदोलन कर रहे किसानों ने पंजाब एवं हरियाणा में ट्रैक पर कब्जा करते हुए रेलगाड़िया को रोक दिया है। पंजाब के 22 जनपदों के 52 स्थान पर ट्रैक पर कब्जा करते हुए धरना देकर बैठे किसानों की वजह से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

रविवार को किसान मजदूर मोर्चा के कोऑर्डिनेटर सरवन सिंह पंढेर द्वारा अपनी मांगों को लेकर भारत के 30 जनपदों में रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया था। जिसके चलते पंजाब में 22 जनपदों में 52 स्थानों पर ट्रैक पर कब्जा करके बैठे किसानों ने ट्रेनों के रूट बदल दिए हैं।

हरियाणा में सिरसा समेत तीन स्थानों पर किसानों द्वारा रेलवे ट्रैक जाम किया गया है। 12:00 से आरंभ हुआ रेल रोको आंदोलन अपराह्न 4:00 बजे तक चलेगा। इस दौरान किसानों की रेल यात्रियों के साथ तीखी नोंक झोंक भी हुई है। ट्रैक पर कब्जा करने से परेशान सवारियों ने धरना देकर बैठे किसानों को खरीद खोटी भी सुनाई है।

Tags:    

Similar News