अनियंत्रित होकर पलटे ट्रैक्टर के नीचे दबने से किसान की मौत- पत्नी...
पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
मुजफ्फरनगर। ट्रैक्टर पर सवार होकर पत्नी, बेटी तथा पड़ोसी के साथ खेत पर जा रहे किसान की रास्ते में हुए हादसे में मौत हो गई है। ट्रैक्टर के पलटने के बाद उसके नीचे दबी किसान की पत्नी बेटी तथा पड़ोसी को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं तहसीलदार द्वारा भी घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है।
बृहस्पतिवार को जनपद मुजफ्फरनगर के थाना बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव राजपुर- छाजपुर में रहने वाला किसान ब्रह्मपाल पुत्र बृजपाल अपनी पत्नी तथा पुत्री एवं एक अन्य पड़ोसी के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर खेत पर जा रहा था।
लेकिन खेत पर पहुंचने से पहले ही रास्ते में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया, जिसके चलते ट्रैक्टर पर सवार किसान के अलावा उसकी पत्नी और बेटी तथा पड़ोसी उसके नीचे दब गए हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।
शोर शराबे की आवाज को सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान एवं राहगीर दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे। इस बीच जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से ट्रैक्टर के नीचे दबे सभी लोगों को बाहर निकाला और उन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने किसान ब्रह्मपाल को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में घायल हुए तीन अन्य लोगों का अभी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्राधिकारी एवं तहसीलदार बुढ़ाना ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।