चुनाव आयोग ने की उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा

चुनाव आयोग ने पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है;

Update: 2022-01-08 10:50 GMT

देहरादून। उत्तराखंड सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव आयोग ने अन्य राज्यों सहित उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। 

चुनाव आयोग ने उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव को एक ही चरण में रखा है। उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होगा। उत्तराखंड में 13 जिले है, जिनके नाम अल्मोड़ा, उधम सिंह नगर, चम्पावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, रूद्रप्रयाग, हरिद्वार हैं। ज्ञात हो कि उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटें हैं। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में 56 सीटों पर जीत हासिल कर BJP ने सरकार बनाई। 



Tags:    

Similar News