अफसर के सर्वेंट के घर पद ईडी का छापा- मिला नोटों का जखीरा- रह गई...

ग्रामीण विकास मंत्री के निजी सचिव के नौकर के घर से 25 करोड रुपए की नगदी बरामद की गई है।

Update: 2024-05-06 04:24 GMT

रांची। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से राज्य के नौ स्थानों पर की गई छापामार कार्यवाही में नगदी का भारी जखीरा मिला है, जिसे देखकर ईड़ी के अधिकारी भी नोटों को आश्चर्य से देखते ही रह गए। छापामार कार्यवाही की जद जिन लोगों को लिया गया है उनमें इंजीनियर और नेताओं के घर शामिल है। ग्रामीण विकास मंत्री के निजी सचिव के नौकर के घर से 25 करोड रुपए की नगदी बरामद की गई है।

सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से राज्य के इंजीनियरों एवं नेताओं के घरों पर छापा मार कार्यवाही की गई है। एक साथ 9 स्थानों पर की गई ईड़ी की छापामार कार्यवाही में झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के घर से 25 करोड रुपए की नगदी बरामद की गई है।

नौकर के घर से मिले नोटों को गिनने का सिलसिला अभी तक जारी है। नोटों का यह जखीरा बड़े-बड़े बैग में बड़े आदर के साथ रखा गया था, जिन स्थानों पर छापा मार कार्यवाही की जा रही है, उन स्थानों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

Tags:    

Similar News