घने कोहरे के कारण- दो सड़क दुर्घटनाओं में चली गयी इतने लोगो की जान

देहरादून जिले में पिछले चौबीस घंटे में घने कोहरे के कारण हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई,

Update: 2023-01-10 05:12 GMT

देहरादून। उत्तराखण्ड के देहरादून जिले में पिछले चौबीस घंटे में घने कोहरे के कारण हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गये।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार शाम करीब 06.30 बजे विकासनगर की तरफ से देहरादून की तरफ जा रही एक बस कोहरे के कारण हरबर्ट पुर के पास सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गयी। बस में करीब 19-20 यात्री सवार थे। दुर्घटना में 56 वर्षीय बस चालक अशोक कुमार पुत्र हंसराज शर्मा, निवासी शिवपुरी डाकपत्थर, की मौके पर ही मृत्यु हो गयी, जबकि बस में सवार 02 अन्य व्यक्तियों के पैर में चोटें आयी। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दूसरा हादसा सोमवार शाम को इसी मार्ग पर शाम करीब 06.00 बजे हुआ, जिसमें एक वाहन बालासुंदरी मंदिर के पास कोहरे के कारण पेड़ से टकरा गया। वाहन सवार सभी 04 लोगों को सुभारती हॉस्पिटल भेजा गया, जहां दो व्यक्तियों को मृत घोषित किया गया तथा अन्य दो को सामान्य चोटें आई हैं। इस दुर्घटना में अमर सिंह पुत्र दुलाराम निवासी बिरसनी, थाना सहसपुर, उम्र 55 वर्ष और हरेन्द्र पुत्र योगेन्द्र, निवासी कोटडा कल्यानपुर, उम्र 25 वर्ष की माैत हो गयी, जबकि सुजाता पुत्री राजकुमार, निवासिनी होरावाला, थाना सहसपुर, उम्र 22वर्ष और रविन्द्र सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी बिरसनी, थाना सहसपुर उम्र 31 वर्ष को सामान्य चोट लगी है।

Tags:    

Similar News