पहले ही प्रयास में डाक्टर की बेटी न्यायिक अफसर

जबकि बड़ी बहन डॉक्टर अलीना खान ने गायनो विभाग मैं एम एस की पढ़ाई की है जो वर्तमान में जनपद एटा में कार्यरत है।

Update: 2023-04-03 08:30 GMT

हापुड। गढ़मुक्तेश्वर के मोहल्ला चौधरीयान निवासी डॉक्टर इंसाफ अली की बेटी अरीबा खान ने दिल्ली प्रदेश की न्यायिक सेवा परीक्षा मैं पहली बार भाग लिया था और उसने यह परीक्षा पास करते हुए 68 वी रैंक हासिल की है। अरीबा ने स्नातक की पढ़ाई हिंदू कॉलेज और कानून की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय के केंपस लॉ सेंटर से की थी, जबकि प्रारंभिक एवं हाई स्कूल तथा इंटर की पढ़ाई मेरठ में हुई थी। पिता इंसाफ अली चिकित्सक और माता रजिया बेगम एक अध्यापिका है। जबकि बड़ी बहन डॉक्टर अलीना खान ने गायनो विभाग मैं एम एस की पढ़ाई की है जो वर्तमान में जनपद एटा में कार्यरत है।

अरीबा के दादा चौधरी इश्तियाक अली कई जनपदों में लेखपाल पद पर कार्यरत रहे थे। अरीबा अपनी इस उपलब्धि का सारा श्रेय अपने दिवंगत नाना एवं मेरठ के वरिष्ठ अधिवक्ता कुंवर छोटे खा को देती है। अरीबा का कहना है इस आधुनिक दौर में बेटियों को बेटों के समान दर्जा दिया जाना बेहद जरूरी है और जो लोग ऐसा नहीं करते वह नारी सशक्तिकरण की राह में सबसे बड़ी बाधा है। अरीबा मानती है कि अगर उसके माता-पिता ने उसके साथ भेदभाव किया होता तो आज वह दिल्ली की न्यायिक सेवा परीक्षा पास नहीं कर पाती।

Tags:    

Similar News