ATS के चीफ बनाए गए नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी के डायरेक्टर जनरल

स्क्वायड के मुखिया को अब नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी के डायरेक्टर जनरल के पद पर नियुक्त किया गया है।

Update: 2024-03-27 08:20 GMT

नई दिल्ली। महाराष्ट्र एंटी टेररिज्म स्क्वायड के मुखिया को अब नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी के डायरेक्टर जनरल के पद पर नियुक्त किया गया है।

बुधवार को महाराष्ट्र केबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी की ओर से महाराष्ट्र एंटी टेररिज्म स्क्वाड के प्रमुख आईपीएस अधिकारी सदानंद वसंत दाते को अब नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी के डायरेक्टर जनरल के तौर पर नियुक्त किया गया है। नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी के डायरेक्टर जनरल बनाए गए सदानंद वसंत दाते महाराष्ट्र कैडर के वर्ष 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी है।

कैबिनेट की अप्वाइंटमेंट कमिटी ने 26 मार्च को जारी किए गए आदेशों में सदानंद वसंत दाते की इस पद पर नियुक्ति को लेकर अपनी मंजूरी दे दी है। नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी के डायरेक्टर जनरल नियुक्त किए गए आईपीएस अफसर सदानंद वसंत दाते अब 31 दिसंबर 2026 तक इस पद पर रहेंगे।

Tags:    

Similar News