डिप्टी CM की बात दरकिनार- बुलडोजर से फूल मंडी कर दी बिस्मार
फूलों का काम करने वाले लोगों को जल्द से जल्द फूल मंडी की दुकानों को अन्यत्र शिफ्ट करने का निर्देश दिया था।;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर की ओर दिए गए आश्वासन को दरकिनार करते हुए प्रशासन द्वारा उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी फूल मंडी पर बुलडोजर चला दिया गया है। 100 साल के लिए लीज पर दी गई जमीन की लीज को कैंसिल करते हुए कारोबारी को जमीन खाली करने का निर्देश दिया गया था।
बृहस्पतिवार को प्रशासन की टीम पुलिस फोर्स को साथ लेकर राजधानी के चौक स्थित कंचन मार्केट के सामने बनी फूल मंडी में बुलडोजर को साथ लेकर मौके पर पहुंची। बुलडोजर के साथ अधिकारियों को मौके पर आया हुआ देखकर फूलों की बिक्री कर रहे कारोबारियों में हड़कंप मच गया। राजधानी के लखनऊ के बड़ा इमामबाड़ा फूल मंडी को बुलडोजर की सहायता से हटाने का काम शुरू किया गया।
सरकार की ओर से यह जमीन हुसैनाबाद ट्रस्ट को 100 साल की लीज पर दी गई थी, लेकिन पिछले दिनों प्रशासन ने सोना बन चुकी इस जमीन की लीज को कैंसिल करते हुए भूमि को खाली करने का नोटिस जारी किया था।
इसके बाद हुसैनाबाद ट्रस्ट की ओर से नोटिस जारी करते हुए वहां पर फूलों का काम करने वाले लोगों को जल्द से जल्द फूल मंडी की दुकानों को अन्यत्र शिफ्ट करने का निर्देश दिया था।