वैट घटाने की डिमांड- हडताल कर किए पेट्रोल पंप बंद- पब्लिक हुई परेशान
जिसकी वजह से जोधपुर, कोटा, भीलवाड़ा अजमेर एवं जैसलमेर के पेट्रोल पंप खुले हुए हैं।;
जोधपुर। वैट की दरों में कमी किए जाने की मांग को लेकर पेट्रोल पंप मलिकान हड़ताल पर चले गए हैं। 4000 से भी ज्यादा पेट्रोल पंप बंद हो जाने की वजह से डीजल एवं पेट्रोल के गाड़ियों के पहिए थम गए हैं। जरूरतमंद लोग पड़ोसी राज्यों से डीजल पेट्रोल लेने को जा रहे हैं।
रविवार को पेट्रोल पंप संचालक राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के आह्वान पर हड़ताल पर चले गए हैं। सवेरे 6:00 बजे से शुरू हुई पेट्रोल पंपों की हड़ताल के अंतर्गत तकरीबन 4000 पेट्रोल पंप बंद कर दिए गए हैं। पेट्रोल एवं डीजल पर वैल्यू एडेड टैक्स यानी वेट की दरों में कमी किए जाने की मांग को लेकर पेट्रोल पंप मालिकों की ओर से यह हड़ताल शुरू की गई है। जिसके आगामी 12 मार्च सवेरे 6:00 बजे तक जारी रखने का ऐलान किया गया है।
हालांकि कई जनपदों के पेट्रोल पंप संचालक राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन की इस हड़ताल में शामिल नहीं हुए हैं। जिसकी वजह से जोधपुर, कोटा, भीलवाड़ा अजमेर एवं जैसलमेर के पेट्रोल पंप खुले हुए हैं। उधर सीकर में पेट्रोल पंप संचालकों की ओर से केवल आज रविवार की हड़ताल रखी गई है। बंद पेट्रोल पंपों पर इमरजेंसी सर्विस से जुड़े वाहनों को छोड़कर किसी भी गाड़ी में डीजल अथवा पेट्रोल नहीं भरा जा रहा है।