गंगा में स्नान करने गये दो कांवड़ियों की डूबने से मृत्यु
आज गंगाघाट पर स्नान करते समय दो कांवड़ियों की डूबने से मृत्यु हो गयी जबकि उसके एक साथी को बच लिया गया।
फर्रूखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद जिले के कमालगंज क्षेत्र में आज गंगाघाट पर स्नान करते समय दो कांवड़ियों की डूबने से मृत्यु हो गयी जबकि उसके एक साथी को बच लिया गया।
पुलिस ने यहां बताया कि मध्य प्रदेश के भिण्ड जिले के हरिवंशखोड़ निवासी 15 वर्षीय अजय 25 वर्षीय जनक सिंह व अन्य साथियों के साथ आज फर्रूखाबाद जिले के कमालगंज क्षेत्र के स्थित श्रृंगीरामपुर गंगाघाट पर करीब चार बजे स्नान करने पहुॅचे। उन्होंने बताया कि गंगा में स्नान करने के लिये जैसे कांवड़िये घुसे अचानक पैर फिसल गया और पानी की तेज धार में दो कावंडिये डूब गए जबकि एक को बचा लिया गया।
उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी निरीक्षक अजय नारायण सिंह को जैसे ही सूचना मिली वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से दोनों कांवड़ियों के शव देर शाम गंगा से बरामद कर लिये गये । पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिवारीजनों को सूचना दे दी गई है । उनका इंजतार किया जा रहा ताकि अग्रिम कार्रवाई की जा सके।
वार्ता