दूध के रेट बढ़ा रही अमूल का बहिष्कार- यूज करेंगे नंदनी दूध
इस बीच दूध की लड़ाई में अमूल डेयरी को करारा झटका देते हुए वृहद बेंगलुरु होटल्स एसोसिएशन की ओर से कहा गया है;
नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव से पहले कर्नाटक में गुजराती दूध कंपनी अमूल डेयरी की एंट्री को लेकर अब राज्य में सियासी तीर फेंके जाने लगे हैं। पिछले काफी समय से थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद दूध के दामों में इजाफा कर रही गुजराती दूध कंपनी अमूल के बहिष्कार का एलान करते हुए वृहद बेंगलुरु होटल एसोसिएशन की ओर से कहा गया है कि वह राज्य के किसानों का समर्थन करते हुए केवल स्थानीय कंपनी नंदनी दूध का ही उपयोग अपने प्रतिष्ठान में करेंगे।
रविवार को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने से पहले दूध पर वार देखने को मिल रही है। कांग्रेस ने राज्य की बीजेपी सरकार पर गुजराती कंपनी अमूल को राज्य में एंट्री देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि अमूल की एंट्री से राज्य के दुग्ध उत्पादको पर इसका गहरा असर पड़ेगा।
इस बीच दूध की लड़ाई में अमूल डेयरी को करारा झटका देते हुए वृहद बेंगलुरु होटल्स एसोसिएशन की ओर से कहा गया है कि वह राज्य के किसानों का समर्थन करते हुए अपने प्रतिष्ठान में केवल नंदिनी दूध का ही उपयोग करेंगे।
दूध पर चल रही सियासी जंग के बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया जो वर्ष 2013 से लेकर वर्ष 2018 तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे हैं, की ओर से दावा किया गया है कि गुजरात के डेरी ब्रांड अमूल ने उनके शासनकाल में भी राज्य में एंट्री करने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने राज्य के किसानों का हित देखते हुए अमूल कंपनी के सभी प्रयासों को विफल कर दिया था। परंतु अब बीजेपी खुले हाथों से गुजराती दूध कंपनी अमूल डेयरी को राज्य में एंट्री देते हुए उसका दिल खोलकर स्वागत कर रही है।