9 दिन पहले लापता सिक्किम के पूर्व मंत्री का शव बंगाल की नहर में मिला
पूर्व मंत्री आरसी पौडयाल का शव पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के पास बहने वाली नहर के भीतर से बरामद किया गया है।;
नई दिल्ली। तकरीबन 9 दिन पहले सिक्किम से लापता हुए पूर्व मंत्री का शव व पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के पास बहने वाली नहर के भीतर से तैरता हुआ पाया गया है। पुलिस को आशंका है कि पूर्व मंत्री का शव नदी के ऊपरी हिस्से से यहां पर लाया गया होगा।
बुधवार को सिक्किम के पूर्व मंत्री आरसी पौडयाल का शव पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के पास बहने वाली नहर के भीतर से बरामद किया गया है।
पुलिस ने बुधवार को पूर्व मंत्री पौडयाल का शव फुलवारी में तीस्ता नहर से तैरता हुआ बरामद किया है। शव को बरामद करने वाली पुलिस को आशंका है कि पूर्व मंत्री का शव हत्या करने के बाद तीस्ता नदी के ऊपरी हिस्से के माध्यम से नहर तक लाया गया होगा। उल्लेखनीय है कि सिक्किम के पूर्व मंत्री आरसी पौडयाल 9 दिन पहले लापता हो गए थे, उसी समय से लगातार उनकी तलाश की जा रही थी।