LOC के पास खदान में ब्लास्ट- एक अग्निवीर जवान शहीद- दो जख्मी

अग्निवीर के एक जवान की मौत हो गई है, बाकी बचे दोनों घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

Update: 2024-01-18 09:30 GMT

नई दिल्ली। राजौरी जनपद के नौसेना सेक्टर में एलओसी के पास स्थित खदान में हुए एक विस्फोट में अग्निवीर के तीन जवान घायल हो गए हैं। जिनमें से अग्निवीर के एक जवान की मौत हो गई है, बाकी बचे दोनों घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी जनपद के नौशेरा सेक्टर में एलओसी के पास स्थित एक खदान में ब्लास्ट हो जाने से हड़कंप मच गया है। खदान में हुए ब्लास्ट के इस हादसे में अग्निवीर के तीन जवान घायल हो गए हैं।

सेना के एक अधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक खदान में हुए विस्फोट में घायल हुए तीनों अग्निवीर जवानों को उधमपुर स्थित कमांड हॉस्पिटल में ले जाया गया। जहां एक अग्नि वीर जवान की मौत हो गई है। बाकी बच्चे दोनों घायल अग्निवीर जवानों का कमांड हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

Tags:    

Similar News