BJP ने शिक्षकों -शिक्षामित्रों से किया धोखा -सिद्दीकी
चेयरमैन सिद्दीकी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने शिक्षकों और शिक्षा मित्रों के साथ धोखा किया है।;
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने शिक्षकों और शिक्षा मित्रों के साथ धोखा किया है और उसने संकल्पपत्र में किये वादे को नहीं निभाया है।
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा अपने लोककल्याण संकल्प पत्र में किये गये एक भी वादे को पूरा नहीं कर सकी है। वास्तव में सरकार ने उन वादों को पूरा करने में कभी दिलचस्पी नही दिखायी और जनता को भ्रमित कर उसके साथ सीधी धोखाधड़ी की है।
उन्होने कहा कि सही मायनो में संकल्प पत्र सिर्फ जनता को लुभाकर उसकी वोट लूटने की साजिश का हिस्सा मात्र था। भाजपा का लोकतंत्र में विश्वास नही है। उन्होने सवाल किया कि संकल्प पत्र में शिक्षको के लिये सामान्य भविष्य निधि पेंशन योजना और वित्तविहीन शिक्षको की सेवा नियमावली बनाने का वादा था वहीं संकल्प पत्र से अलग हटकर वित्तविहीन शिक्षको का न्यूनतम मानदेय बंद करने का आधार क्या था। कोरोना काल में पंचायत चुनाव कराते हुए जिन शिक्षकों का निधन हुआ उनकों मुआवजा अब तक क्यों नहीं दिया।
वार्ता