4 लाख में खरीदी बिसलेरी अब 7 हजार करोड़ में बिक रही-खरीदेगी यह कंपनी

कीटाणु रहित और पोषक तत्वों से भरपूर पानी के नाम पर बेचे जा रहे बिसलेरी के पानी को बनाने वाली कंपनी अब खुद बिकने जा रही

Update: 2022-11-24 09:51 GMT

नई दिल्ली। कीटाणु रहित और पोषक तत्वों से भरपूर पानी के नाम पर बेचे जा रहे बिसलेरी के पानी को बनाने वाली कंपनी अब खुद बिकने जा रही है। टाटा कंजूमर प्रोडक्ट लिमिटेड ने अब बिसलेरी इंटरनेशनल को खरीदने का अपना इरादा बनाया है। केवल 400000 रुपए में खड़ी की गई बिसलेरी इंटरनेशनल को बेचने से तकरीबन छह से सात हजार करोड रुपए प्राप्त हो सकते हैं।

82 वर्षीय रमेश चौहान अपने सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड थम्सअप, गोल्ड स्पॉट और लिमका को कोका कोला के हाथों बेचने के बाद अब बिसलेरी इंटरनेशनल को टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के हाथों बेचने जा रहे हैं। रमेश चौहान का कहना है कि विस्तार करते हुए बिसलरी को अगले पायदान पर ले जाने के लिए उनके पास कोई उत्तराधिकारी नहीं है। क्योंकि उनकी बेटी जयंती कारोबार करने में अपनी दिलचस्पी नहीं दिखा रही है जिसके चलते कंपनी को किसी अन्य के हाथों बेचने की उनके सामने मजबूरी खड़ी हो गई है।

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के हाथों बिसलेरी को बेचने जा रहे रमेश चौहान का कहना है कि टाटा ग्रुप इसका अब और भी बेहतर तरीके से देखभाल कर सकेगा और कंपनी के नाम को आगे बढ़ाएगा। उम्मीद की जा रही है कि बिसलेरी को बेचने की डील छह से सात हजार करोड़ रुपए में होने जा रही है।

Tags:    

Similar News