पियक्कड़ों के लिए बड़ी खबर- कर ले इकट्ठा कोटा- 1 घंटे बाद ढूंढे से...

शराब की दुकानें बुधवार 24 अप्रैल शाम 6 बजे से शुक्रवार 26 अप्रैल की शाम 6 बजे तक बंद रहेंगी।

Update: 2024-04-24 12:17 GMT

नोएडा। दारू के शौकीनों के पास 1 घंटे का समय है, इस वक्त के भीतर दारु पीने के शौकीन अपना कोटा इकट्ठा कर ले। 1 घंटे बाद दो दिनों तक दारू की कोई भी दुकान ढूंढे से भी खुली हुई नहीं मिलेगी।

दरअसल लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत जनपद गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में लोकसभा चुनाव के लिए 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इसके चलते गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद निर्वाचन क्षेत्र में सभी शराब की दुकानें बुधवार 24 अप्रैल शाम 6 बजे से शुक्रवार 26 अप्रैल की शाम 6 बजे तक बंद रहेंगी।

इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर निर्वाचन क्षेत्र के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में शराब की दुकानें बुधवार शाम से 48 घंटे की अवधि के लिए बंद रहेंगी। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने जोर देकर कहा कि गौतमबुद्ध नगर में आदेश का अनुपालन सख्ती से सुनिश्चित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि नियमों का पालन नहीं करने वालों को दंड या जेल सहित कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। नियमों के अनुसार, चुनाव से 48 घंटे पहले शराब की दुकानें बंद हो जानी चाहिए। इसलिए, क्षेत्र में सभी अधिकृत शराब की दुकानें बुधवार 24 अप्रैल शाम 6 बजे से शुक्रवार 26 अप्रैल को मतदान समय समाप्त होने तक बंद रहेंगी।

Tags:    

Similar News