समाधि से जागे भोलेनाथ- केदारनाथ धाम के खुले कपाट

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा केदार के धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए।

Update: 2024-05-10 04:31 GMT

केदारनाथ। अक्षय तृतीया के मौके पर विश्व भर में प्रसिद्ध भगवान केदारनाथ धाम के कपाट भगवान भोलेनाथ के समाधि से जागते ही वैदिक मंत्रोच्चार और विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं। सवेरे 7:00 बजे मंदिर के कपाट खुलते ही मंदिर परिसर जय बाबा केदार के जयकारों से गुंजायमान हो उठा और श्रद्धालुओं ने दर्शन करने शुरू कर दिए।

शुक्रवार को अक्षय तृतीया एवं भगवान परशुराम जयंती के मौके पर विश्व प्रसिद्ध भगवान केदारनाथ धाम के कपाट केदारनाथ रावल भीमाशंकर एवं मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग में प्रशासन एवं बीकेटीसी के अधिकारियों तथा हक हकूकधारियों की मौजूदगी में खोल दिए।

वैदिक मंत्रोच्चार एवं विधि विधान के साथ आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ केदारनाथ के धाम के कपाट खुलते ही मंदिर परिसर भगवान भोलेनाथ के जयकारों से गुंजायू हो उठा। कपाट खोलने के मौके पर हेलीकॉप्टर द्वारा मंदिर में फूल बरसाए गए। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा केदार के धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए।

Tags:    

Similar News