बाबरी मस्जिद एक्शन कमैटी के अध्यक्ष एवं पर्सनल ला बोर्ड सदस्य का निधन
जाने-माने वरिष्ठ अधिवक्ता एवं मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के सदस्य जफरयाब जिलानी का निधन हो गया है।;
लखनऊ। राजधानी के जाने-माने वरिष्ठ अधिवक्ता एवं मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के सदस्य जफरयाब जिलानी का निधन हो गया है।
बुधवार को मिली दुखद खबर के मुताबिक राजधानी लखनऊ के जाने-माने वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जिलानी का अभी-अभी निधन हो गया है। दिवंगत हुए जफरयाब जिलानी मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के सदस्य के अलावा बाबरी मस्जिद एक्शन कमिटी के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के अपर महाधिवक्ता रह चुके हैं।
वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जिलानी के निधन की खबर मिलते ही उनके प्रशंसकों एवं शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई है। राजधानी के जाने-माने वकील एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति तुरंत वरिष्ठ अधिवक्ता के आवास पहुंचना शुरू हो गए है। देश के जाने माने सामाजिक कार्यकर्ताओं, राजनेताओं, अधिवक्ताओं ने जफरयाब जिलानी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।