दिल्ली में अब यहां से भी खत्म हुआ औरंगजेब का नामोनिशान

दिल्ली में औरंगजेब लेन को अब डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम रोड के नाम से जाना जाएगा।;

Update: 2023-06-29 06:39 GMT

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के भीतर अनेक स्थानों पर विवाद और हिंसा के मामलों का कारण बन रहे औरंगजेब के नाम को नगर पालिका परिषद ने अब लुटियंस दिल्ली से भी नेस्तनाबूद कर दिया है। नगर पालिका परिषद की ओर से लुटियंस दिल्ली में औरंगजेब लेन का नाम बदलने के बाद अब इस लिंक रोड को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रोड के नाम से जाना जाएगा। एनडीएमसी ने सदस्यों की बैठक में लेन के नाम परिवर्तन को मंजूरी दे दी है। राजधानी दिल्ली में लुटियंस दिल्ली के औरंगजेब लेन का नाम बदलकर पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइल मैन के नाम पर रखा गया है। दिल्ली में औरंगजेब लेन को अब डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम रोड के नाम से जाना जाएगा।


एनडीएमसी के सदस्यों ने बुधवार को हुई बैठक में औरंगजेब लेन का नाम बदलकर पूर्व राष्ट्रपति के नाम पर रखे जाने को लेकर अपनी मंजूरी दी है। इससे पहले वर्ष 2015 के अगस्त महीने में एनडीएमसी द्वारा औरंगजेब रोड का नाम बदलकर एपीजे अब्दुल कलाम रोड कर दिया गया था। अब लेन का नाम भी नगर पालिका परिषद ने बदल दिया है।

मुगलकालीन तानाशाह रहे औरंगजेब नाम पर बनाई गई यह लेन मध्य दिल्ली में अब्दुल कलाम रोड को पृथ्वीराज रोड से जोड़ती है। एनडीएमसी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली औरंगजेब लेन का नाम बदलकर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम करने पर विचार के लिए परिषद के समक्ष यह प्रस्ताव रखा गया था। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के अनेक स्थानों पर औरंगजेब के नाम को लेकर कई जगह हिंसा की वारदात हो चुकी है। अनेक युवाओं द्वारा अपने सोशल मीडिया डीपी पर औरंगजेब की तस्वीर को लेकर यह बवाल हुए हैं।Full View

Tags:    

Similar News