आतंकियों को हथियार सप्लाई मामला-युवक ने जहर खाकर दी जान

हथियार सप्लाई करने के मामले मे युवक ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।

Update: 2021-07-21 08:33 GMT

मेरठ। आतंकवादी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स केएलएफ को हथियार सप्लाई करने के मामले मे एनआईए द्वारा पूछताछ कर छोड़े गए युवक ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। युवक ने एनआईए द्वारा छोड़े जाने के बाद किस वजह से आत्महत्या की है, इसके पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश और मेरठ में केएलएफ से कनेक्‍शन जुड़ने के मामले में एनआईए ने तीन युवकों को मेरठ से पकड़ा था। जिसके बाद पूछताछ में एक युवक मंगल सिंह को एनआइए ने छोड़ दिया था, जबकि दो को अपने साथ पंजाब ले गई थी। हालाकि अभी इस मामले में केएलएफ को हथियार सप्‍लाई का खुलासा नहीं हो सका है। एनआइए इस मामले में जांच कर रही है। वही वेस्‍ट यूपी पर एनआईए की नजर बनी हुई है।

इधर, युवक मंगल सिंह के आत्‍महत्‍या कर लेने से भी कई बात सामने आ रही है। हालाकि अभी आत्‍महत्‍या के मामले में कुछ भी वजह स्‍पष्‍ट नहीं हो सकी है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। शव को पोस्‍माटम के लिए भी भेजा जा रहा है। युवक के घर पर कोहराम मचा हुआ है। पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।





Tags:    

Similar News