होटल के बाहर आईपीएल की बसों पर उतारा गुस्सा- हंगामा कर की तोड़फोड़

सूचना पर दौड़ी पुलिस ने हंगामा करने वाले कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है।

Update: 2022-03-16 06:19 GMT

मुंबई। क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा ब्रांड बन चुके आईपीएल की बसों पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की गई है। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने हंगामा करने वाले कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है।

बुधवार को महाराष्ट्र में राज ठाकरे की पार्टी नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने दक्षिण मुंबई के ताज होटल के बाहर आईपीएल के खिलाड़ियों एवं स्टाफ को लाने ले जाने के लिए लगाई गई बसों के ऊपर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ कर दी है। मिल रही जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने ताज होटल के बाहर खड़ी हुई आईपीएल खिलाड़ियों एवं स्टाफ के लिए लगाई गई एक बस के ऊपर हमला कर दिया। कार्यकर्ताओं की ओर से बस के ऊपर डंडे व पत्थर बरसाते हुए शीशे तोड़ दिए गए हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे कार्यकर्ताओं को लाठियां फटकारकर दूर तक दौड़ाया और कई कार्यकर्ताओं को अरेस्ट कर लिया।

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से आरोप लगाया गया है कि आईपीएल के लिए महाराष्ट्र के बाहर से ठेके के माध्यम से बसे राज्य में लाई गई है। बसों को लगाने में स्थानीय लोगों की अनदेखी की गई है और बाहर से बसे मंगाने की वजह से बाहर के राज्यों के लोगों को फायदा मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि इस मर्तबा आईपीएल के सभी लीग मैच महाराष्ट्र में ही आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें से ज्यादातर मैच मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे।

Tags:    

Similar News