ननिहाल आया मासूम झोपड़ी में लगी आग में जिंदा जला- सामान के साथ हुआ खाक

इस दौरान आग ने चार अन्य झोपड़ियां को भी अपनी चपेट में लेकर रख कर दिया था।

Update: 2024-04-07 10:34 GMT

देवरिया। नाना के घर आए 4 साल के मासूम की झोपड़ी में लगी आग में जिंदा जलकर मौत हो गई है। झोपड़ी में लगी आग की चपेट में आकर चार अन्य रिहायशी झोपड़ियां भी जलकर खाक हो गई है। इससे घर में रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया है।

बनकटा थाना क्षेत्र के पकड़ी नरहिया गांव में रहने वाला दूधनाथ प्रसाद रविवार की सवेरे गेहूं की फसल काटने के लिए खेत पर चला गया था। घर पर दूधनाथ प्रसाद की बेटियां टीन शेड और झोपड़ी नुमा घर के भीतर खाना बना रही थी। इसी दौरान झोपड़ी के ऊपर से होकर गुजर रहे बिजली के तार में हुए शार्ट सर्किट की वजह से निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई। जब तक खाना बना रही लड़कियां कुछ समझ पाती उससे पहले ही झोपड़ी में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते पूरी झोपड़ी आग की चपेट में आ गई।

इस हादसे में ननिहाल आया दूधनाथ का नाती रोशन झोपड़ी में लगी आग में जिंदा जल गया। आग लगने से चारों तरफ चीख पुकार मच गई। शोर शराबे को सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने किसी तरह झोपड़ी में लगी आग पर काबू पाया। इस दौरान आग ने चार अन्य झोपड़ियां को भी अपनी चपेट में लेकर रख कर दिया था।

Tags:    

Similar News