अमेरिका का ईरानी ठिकानों पर हमला- सात स्थानों दागी मिसाइलें

इराक एवं एरिया में ईरान रिवॉल्यूशनरी गार्ड और उसके समर्थित मिलिशिया से जुड़े 85 ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं।

Update: 2024-02-03 05:45 GMT

नई दिल्ली। इराक और सीरिया में अमेरिका की ओर से 85 ईरानी ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमला करते हुए कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, रॉकेट, मिसाइल तथा ड्रोन स्टोरेज साइटों के साथ-साथ इंटेलिजेंट ठिकानों को निशाना बनाया गया है।

शनिवार को इराक और सीरिया में अमेरिका की ओर से 85 ईरानी ठिकानों पर किए गए हमले से हड़कंप मच गया है। अमेरिका की ओर से यह हमला 5 दिन पहले जॉर्डन सीरिया बॉर्डर पर किए गए ड्रोन हमले में तीन सैनिकों की मौत के जवाब में अंजाम दिया गया है।

शनिवार को किये गए ताबड़तोड़ हवाई हमलों के बाद अमेरिकी सेना की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि उसके लड़ाकू विमानों ने शनिवार को इराक एवं एरिया में ईरान रिवॉल्यूशनरी गार्ड और उसके समर्थित मिलिशिया से जुड़े 85 ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं।

सात स्थानों पर दागी गई मिसाइल से कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन स्टोरेज साइटों के साथ-साथ अमेरिका द्वारा इंटेलिजेंस के कानों को निशाना बनाया गया है। ताबड़तोड़ किए गए इन हमलों से अब हड़कंप मचा हुआ है।।

अमेरिका की ओर से की गई इस बड़ी एयर स्ट्राइक के बाद राष्ट्रपति ने कहा है कि अमेरिका सैन्य बलों ने इराक एवं सीरिया में उन ठिकानों को अपना निशाना बनाया है, जिसका उपयोग ईरान रिवॉल्यूशनरी गार्ड और उसके समर्थित मिलिशिया से जुड़े लोग करते हैं।

Tags:    

Similar News