पुणे के बाद अब यहां टूटा दारू व रफ्तार का कहर- तीन कुचले तीन गंभीर

तेज रफ्तार से सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार ने तीन लोगों को अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया है।

Update: 2024-05-25 06:09 GMT

नागपुर। महाराष्ट्र के पुणे में टूटे दारू एवं रफ्तार के कहर के बाद अब नागपुर में इसी तरह की घटना को अंजाम देते हुए तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को कुचल दिया है। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद मौके पर जमा हुए लोगों ने गाड़ी के ड्राइवर के साथ जमकर मारपीट की। सूचना पर पहुंची पुलिस को दुर्घटना करने वाली कर के भीतर से दारू की बोतलों के अलावा अन्य नशीले पदार्थ बरामद हुए हैं।

शनिवार को नागपुर के डीसीपी गोरख भामरे ने बताया है कि कोतवाली पुलिस के झंडा चौक इलाके में शुक्रवार की देर रात तेज रफ्तार से सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार ने तीन लोगों को अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया है।

इस हादसे में एक महिला और उसका बच्चा तथा एक अन्य युवक घायल हो गए हैं। दुर्घटना के बाद मौके पर जमा हुए लोगों ने हादसा करके भाग रहे आरोपी को घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया और ड्राइवर के साथ जमकर मारपीट की।

इस दौरान पब्लिक द्वारा कार में तोड़फोड़ भी की गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी के चालक के अलावा तीन और लोगों को हिरासत में लेते हुए कार के भीतर से दारू की बोतल एवं नशीला पदार्थ बरामद किया है।

डीसीपी ने बताया है कि हादसे के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और सभी के खिलाफ मुकदमा कायम करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

Tags:    

Similar News