ADM एफ ने लगाई चौपाल- की जनसुनवाई- अफसरों को दी यह हिदायत

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने संबंधित अधिकारियों को उचित कार्यवाही कर उसकी आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

Update: 2023-07-19 08:26 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपदवासियों की विभिन्न समस्याओं का समाधान करने के लिए एडीएम वित्त एवं राजस्व की ओर से अपने दफ्तर में लगाई गई चौपाल के दौरान हुई जनसुनवाई में पहुंचे लोगों ने अपनी बातों को एडीएम के सम्मुख रखा। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने संबंधित अधिकारियों को उचित कार्यवाही कर उसकी आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।


बुधवार को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार के दफ्तर में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिसमें अपनी समस्याओं को रखते हुए उनका समाधान कराने के लिए पहुंचे जनपदवासियों की समस्याओं को एडीएम एफ द्वारा गंभीरता के साथ सुना गया। जनसुनवाई के लिए पहुंचे फरियादियों की पीड़ा को सुनने के बाद अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार ने कहा कि अधिकारी संवेदनशील होकर आमजन की समस्याओं का समाधान कर उन्हें राहत प्रदान करना सुनिश्चित करें।


जनसुनवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने, सरकारी रास्ते और जमीन से अतिक्रमण हटवाने, पट्टा जारी करने समेत कई समस्याओं का संज्ञान लेते हुए एडीएम एफ ने संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी और विभागीय अधिकारियों को उचित कार्यवाही कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने पोर्टल पर दर्ज समस्याओं पर ब्लॉकवार चर्चा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके उचित समाधान के निर्देश दिए।Full View

Tags:    

Similar News