रील बना रहे युवकों की करतूत से केमिकल से भरा टैंकर पलटा- मेट्रो....

जिससे अनियंत्रित हुआ टैंकर वहां पर पलट गया।;

Update: 2024-06-04 11:16 GMT

लखनऊ। राजधानी के पॉलीटेक्निक चौराहे पर रील बना रहे युवकों की करतूत की वजह से केमिकल से भरा टैंकर पलटने से मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। मेट्रो स्टेशन के नीचे हुए इस बड़े हादसे के अंतर्गत केमिकल से भरे टैंकर को क्रेन की सहायता से उठाकर स्थिति को सामान्य बनाया गया है।

मंगलवार को राजधानी लखनऊ के पॉलीटेक्निक चौराहे पर ज्वलनशील केमिकल से भरा टैंकर पलट जाने से उसमें मौजूद केमिकल पूरे चौराहे पर फैल गया। बताया जा रहा है कि मौके पर रील बना रहे युवकों द्वारा ड्राइवर के साथ हुई कहा सुनी के बाद टैंकर का स्टेरिंग खींचने की वजह यह हादसा हुआ है। मेट्रो लाइन के ठीक नीचे ज्वलनशील पदार्थ से भरे टैंकर के पलट जाने से मौके पर बुरी तरह से अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से केमिकल से भरे टैंकर को अथवा कर मौके पर स्थिति को सामान्य बनाया है।

टैंकर के ड्राइवर अभिषेक ने बताया है कि वह बलरामपुर शुगर मिल से एथेनॉल पदार्थ भरने के बाद टैंकर अमौसी एयरपोर्ट जा रहा था। पॉलिटेक्निक चौराहे के पास पहुंचते ही वहां पर रील बना रहे दो-तीन लड़कों को हटाने के लिए जब ड्राइवर ने होरन बजाय तो वह बुरी तरह से भड़क गए और अचानक उन्होंने टैंकर की स्टेरिंग खींच दी। जिससे अनियंत्रित हुआ टैंकर वहां पर पलट गया।

Tags:    

Similar News