नेशनल हाईवे पर पान की दुकान पर बैठे खनन कारोबारी को मारी गोली

दिनदहाड़े सरेआम गोली चलते ही आसपास के लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।;

Update: 2025-02-27 07:17 GMT

सहारनपुर। दिल्ली- देहरादून राजमार्ग पर स्थित कस्बे की पान की दुकान पर बैठे खनन कारोबारी को बाइक पर सवार होकर पहुंचे हमलावरों ने गोली मार दी। गोली लगते ही लहूलुहान होकर गिरे खनन कारोबारी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जनपद सहारनपुर के दिल्ली- देहरादून नेशनल हाईवे पर स्थित बिहारीगढ़ कस्बे की पान की दुकान पर खनन कारोबारी मुकर्रम अपने दोस्त विवेक मित्तल के साथ बैठा हुआ था।

इसी दौरान बाइक पर सवार होकर पहुंचा युवक दुकान के अंदर घुसा और उसने विवेक मित्तल के साथ बातचीत कर रहे मुकर्रम पर फायर झोंक दिया। हथियार से निकली गोली मुकर्रम के पैर में जाकर लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। दिनदहाड़े सरेआम गोली चलते ही आसपास के लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी देने के साथ ही जमीन पर लहूलुहान हुए पड़े मुकर्रम को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। जिसमें पता चला कि गोली मारकर फरार हुआ हमलावर पहले से ही मुकर्रम की रेकी कर रहा था।

पुलिस मामले को लेकर पान की दुकान और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाल रही है। उधर दिनदहाड़े अंजाम दी गई गोली मारने की इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि घायल हुआ युवक खनन कारोबारी है और उसकी कई गाड़ियां खनन सामग्री की ढुलाई का काम करती है।Full View

Tags:    

Similar News