छापेमारी में बरामद हुआ पॉलिथीन का जखीरा- मंगाने पड़े 8 ट्रक
छापा मार कार्यवाही को लेकर अब पॉलिथीन कारोबारियों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।
आगरा। नगर निगम की ओर से दिन निकलते की गई छापामार कार्यवाही में दो स्थानों से प्रतिबंधित 80 कुंतल पॉलिथीन बरामद की गई है।बड़े पैमाने पर जप्त की गई पॉलिथीन को ले जाने के लिए आठ ट्रक मौके पर मंगाने पड़े हैं।
रविवार को नगर निगम की ओर से ताज नगरी आगरा के नरायच क्षेत्र में प्रवर्तन प्रभारी डॉक्टर अजय कुमार सिंह एवं राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में छापामार कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद की गई है। सवेरे के समय जैसे ही नगर निगम की टीम ने गोदाम के दरवाजों को खुलवाया तो अंदर बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन के जखीरा को देखकर हैरान रह गए।
गोदाम के भीतर से तकरीबन 80 कुंतल पॉलिथीन एवं प्लास्टिक नगर निगम की टीम द्वारा जप्त की गई है। बड़े पैमाने पर जप्त की गई पॉलीथिन और ले जाने के लिए आठ ट्रक मौके पर मांगने पड़े हैं। छापा मार कार्यवाही को लेकर अब पॉलिथीन कारोबारियों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।