एक भगोड़ा भारत के दूसरे भगोड़े के बेटे की शादी में दिया दिखाई

भारत छोड़कर भागा आईपीएल का पूर्व कमिश्नर ललित मोदी भी शामिल हुआ दिखाई दिया है।;

Update: 2024-06-24 07:21 GMT

नई दिल्ली। धोखाधड़ी करते हुए भारतीय बैंकों का हजारों करोड़ रूपया समेटकर रातों-रात फरार हुए शराब कारोबारी विजय माल्या के बेटे की लंदन में हुई शादी में भारत छोड़कर भागा आईपीएल का पूर्व कमिश्नर ललित मोदी भी शामिल हुआ दिखाई दिया है।

भारतीय बैंकों से धोखाधड़ी करने के बाद हजारों करोड रुपए लेकर रातों-रात देश छोड़कर भागे शराब कारोबारी विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ ने लंदन में शादी रचा ली है। सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक फोटो की सबसे अधिक चर्चा हो रही है। ब्रिटेन के हर्टफोर्ड शायर इलाके में आयोजित की गई शराब कारोबारी भगोड़े विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या की शादी जैस्मिन के साथ हुई है।

दोनों ने पहले ईसाई धर्म के अनुसार शादी की, इसके बाद हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक दोनों ने ब्याह रचाया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में रातों-रात भारत छोड़कर भागा आईपीएल का कमिश्नर रहा ललित मोदी भी दिखाई दे रहा है।Full View

ललित मोदी विश्व में मशहूर भारत की आईपीएल का कमिश्नर रह चुका है। देश छोड़कर भागे ललित मोदी पर आईपीएल में वित्तीय अनियमितताएं किए जाने के आरोप लगे हैं। इसके अलावा भगोड़े ललित मोदी के खिलाफ टैक्स की धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे मामले भी भारत में चल रहे हैं।

Tags:    

Similar News