श्रद्धालुओं से भरी बस बनी आग का गोला- धूं धूं करके जली बस- 8 की मौत

लेकिन उस समय तक यह पर्यटक बस आग में जलकर पूरी तरह से खाक हो चुकी थी।

Update: 2024-05-18 04:30 GMT

चंडीगढ़। तीर्थ यात्रा करने के बाद वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की बस हाईवे पर दौड़ते समय आग का गोला बन गई। धूं धूं करके जली बस की चपेट में आकर आठ लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में जख्मी हुए 24 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के समय बस के भीतर तकरीबन 60 लोग सवार थे। बाकी बचे लोग किसी तरह बस से बाहर कूद कर अपनी जान बचाने में सफल रहे हैं।

हरियाणा के कुंडली- मानेसर- पलवल यानी केएमपी एक्सप्रेस वे पर जिला नूंह के तावडू उप मंडल में देर रात हुए हादसे में तकरीबन एक सप्ताह से भी अधिक समय के बाद तीर्थ यात्रा से वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की बस आग का गोला बन गई। धूं धूं करके जल रही बस के भीतर बैठे लोगों में आग लगते हैं बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।

किसी तरह शीशे और खिड़की तोड़कर सवारियां बाहर निकलने लगी। इसी भी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आठ लोग भीतर ही फंसे रह गए, जिनकी आग में जलकर मौत हो गई है। हादसे में जख्मी हुए तकरीबन दो दर्जन से अधिक लोगों को अस्पताल में पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि बस में लगी यह आग एक बाइक सवार ने देखी थी, जिसने काफी दूर तक पीछा करने के बाद फर्राटा भरते हुए दौड़ रही बस को ओवरटेक करके ड्राइवर को बताया कि बस में आग लग गई है।

जैसे ही मामले का पता लगता ही ड्राइवर ने गाड़ी रोकी, वैसे ही आगे की सीट पर बैठी एक महिला बाहर कूद गई। इसके बाद सवारियों में भगथड सी मच गई और वह शीशे आदि तोड़कर बाहर कूदने लगे। लेकिन इस दौरान आठ लोग भीतर ही फंसे रह गए। जिनकी जिंदा जलकर मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य शुरू करते हुए घायल हुए लोगों को अस्पताल में भिजवाया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने बस में लगी आग पर काबू पाया। लेकिन उस समय तक यह पर्यटक बस आग में जलकर पूरी तरह से खाक हो चुकी थी।

Tags:    

Similar News