गर्लफ्रेंड के चक्कर में हुई थी 12वीं के छात्र की हत्या

गांव नंगला हरेरू में हुई बारहवीं कक्षा के छात्र राजदीप की हत्या गर्लफ्रेंड के चक्कर में अंजाम दी गई थी।;

Update: 2022-12-13 10:28 GMT

मेरठ। जनपद के थाना फलावदा क्षेत्र के गांव नंगला हरेरू में हुई बारहवीं कक्षा के छात्र राजदीप की हत्या गर्लफ्रेंड के चक्कर में अंजाम दी गई थी। पुलिस ने इस सिलसिले में हत्यारोपी आदित्य और कपिल को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है।

मंगलवार को जनपद मेरठ की थाना फलावदा पुलिस ने बीते दिन गांव नगला हरेरू में हुई 12वीं के छात्र राजदीप की हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्यारोपियों से की गई पूछताछ में आदित्य ने बताया है कि वह और राजदीप एक ही स्कूल में पढ़ते थे। राजदीप का एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिससे वह भी प्यार करने लगा था। लेकिन राजदीप को यह पसंद नहीं था और उसने अपनी गर्लफ्रेंड से दूर रहने की उसे चेतावनी दी थी। आदित्य का कहना है कि नौबत यहां तक पहुंच गई थी कि यदि वह राजदीप की हत्या नहीं करता तो वह उसे ठिकाने लगा देता। घटना वाले दिन वह और कपिल राजदीप को घर से बुलाकर ले गए थे। तीनों लोगों ने अपने घर पर कहा कि वह कबड्डी खेलने जा रहे हैं जबकि वह प्रेमिका के लिए मोबाइल लूटने गए थे। घर से जाने के बाद आदित्य ने राजदीप को पकड़ा और कपिल ने तमंचे से उसे गोली मार दी। दोनों राजदीप के शव को जंगल में फेंककर फरार हो गए। राजदीप के पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ है कि उसकी हत्या धारदार हथियार से नहीं बल्कि गोली मारकर की गई थी। पुलिस ने हत्यारोरिेयों के पास से वह तमंचा भी बरामद कर लिया है जिससे राजदीप की गोली मारकर हत्या की गई थी।

Tags:    

Similar News