नजीबाबाद बस स्टेशन के पुनर्निर्माण के लिए 230.52 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त

उत्तर प्रदेश सरकार ने बस स्टेशन एवं डिपो नजीबाबाद जनपद बिजनौर के पुनर्निर्माण कराए जाने के लिए वित्तीय वर्ष 2017-18 में 230.52 लाख रुपये की द्वितीय एवं अंतिम किस्त की स्वीकृति प्रदान कर दी है।

Update: 2017-09-28 02:24 GMT
उत्तर प्रदेश सरकार ने बस स्टेशन एवं डिपो नजीबाबाद जनपद बिजनौर के पुनर्निर्माण कराए जाने के लिए वित्तीय वर्ष 2017-18 में 230.52 लाख रुपये की द्वितीय एवं अंतिम किस्त की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
इस सम्बंध में परिवहन अनुभाग द्वारा जारी शासनादेश में बताया गया है कि जनपद बिजनौर के नजीबाबाद बस स्टेशन एवं डिपो के पुनर्निर्माण के लिए सरकार द्वारा जनवरी 2016 में 430.52 लाख रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई, जिसमें से प्रथम किस्त के रुप में 200 लाख रुपये की धनराशि वित्तीय वर्ष 2015-16 में व्यय हेतु अवमुक्त की गई। 
शासन ने द्वारा सम्बंध में निर्माण कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूरा कराने के निर्देश कार्यदायी संस्था यू0पी0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि0, लखनऊ तथा प्रबंध निदेशक, उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम को दिये गए है।

Similar News