RAYMOND COMPANY के ऑफिस में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Update: 2020-09-30 07:36 GMT

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे में सूटिंग एवं शर्टिंग कंपनी रेमंड के कार्यालय में बुधवार तड़के आग लग गयी। इस हादसे में कंपनी को भारी नुकसान हुआ है लेकिन राहत की बात है कि काेई हताहत नहीं हुआ है।

क्षेत्रीय आपदा मोचन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख संतोष कदम ने कहा कि पोखरन रोड संख्या एक पर स्थित कार्यालय में आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे आग लग गई। तीन दमकल और दो जम्बो पानी टैंकर की मदद से आग पर डेढ़ घंटे के अंदर काबू पाया जा सका।

प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि इस हादसे में कार्यालय के लगभग सभी फर्नीचर और अन्य सामान जलकर पूरी तरह राख हो गये। कंपनी को भारी क्षति हुई है जिसका आंकलन फिलहाल नहीं किया जा सका है। इस घटना में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है।

प्रमुख संतोष कदम ने कहा कि आग लगने के कारणों के बारे में पता नहीं चल पाया है।

वार्ता  

Similar News