दिल्ली के बाद अब मुंबई हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

बाम्बे हाई कोर्ट परिसर में प्लांट किए गए बम दोपहर की नमाज के वक्त फट सकते हैं।

Update: 2025-09-12 09:26 GMT

मुंबई। असामाजिक एवं देश विरोधी तत्वों ने सार्वजनिक स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी के सिलसिले को जारी रखते हुए अब बांबे हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी है। मामले की जानकारी मिलते ही वकीलों, जजों तथा अन्य लोगों को हाईकोर्ट परिसर से बाहर निकाला गया है।


शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अब मुंबई हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है।

ईमेल के माध्यम से भेजी गई धमकी में कहा गया है कि बाम्बे हाई कोर्ट परिसर में प्लांट किए गए बम दोपहर की नमाज के वक्त फट सकते हैं।


हाई कोर्ट को भेजे गए धमकी भरे ईमेल संदेश की जानकारी मिलते ही सक्रिय हुई सुरक्षा एजेंसियों ने मौके पर पहुंचकर हाईकोर्ट परिसर को तुरंत खाली करा लिया है।

सुरक्षा एजेंसियों ने वकीलों, जजो तथा अन्य सभी लोगों को कोर्ट परिसर से बाहर निकाल दिया है। बम निरोधक दस्ते के साथ डॉग स्क्वायड की टीमें कोर्ट रूम की तलाशी के साथ हाईकोर्ट परिसर की सघनता के साथ जांच पड़ताल कर रही है।Full View

Tags:    

Similar News