'सावकारी' को बढ़ावा देने वाली भाजपा को 'शेतकारी' की चिंता नहीं: चोडंकर

गिरीश चोडंकर ने बयान जारी कर कहा, "अपनी खेती योग्य भूमि को बचाने के लिए लड़ने वाले सैकड़ों किसानों को शेल-मेलौली से पणजी तक बुलाया गया

Update: 2020-09-29 06:27 GMT

पणजी। गोवा कांग्रेस के अध्यक्ष गिरीश चोडंकर ने मंगलवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार पर पूंजीपतियों को खुश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार का अजेंडा 'सावकारी' को बढ़ावा देने का है इसलिए  प्रदेश अध्यक्ष सदानंद शेट तनावाडे कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित किसान विरोधी रैली में भाग लेने वाले राज्य भर के सैकड़ों "शेतकारी" को पहचान नहीं पा रहे है।

गिरीश चोडंकर ने बयान जारी कर कहा, "अपनी खेती योग्य भूमि को बचाने के लिए लड़ने वाले सैकड़ों किसानों को शेल-मेलौली से पणजी तक बुलाया गया और मुख्यमंत्री से मिलने के लिए कतार में खड़ा किया गया जो उनके विरोध के बावजूद सत्तारी के लोगों पर आईआईटी परियोजना के लिए दबाव बना रहे थे। भाजपा किसानों के साथ इसी तरह का बर्ताव करती है। तथाकथित किसान हितैषी भाजपा के मुख्यमंत्री ने क्या शेल-मेलौली का दौरा करने और लोगों से बात करने की हिम्मत की? '

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा का गरीबों में प्रति रवैया चिंताजनक है और यह तब पूरी तरह सामने आ गया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में यह स्वीकार किया कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बाद घर पहुंचने के लिए पैदल निकले लोगों का सरकार के पास कोई आंकड़ा नहीं हैं।

वार्ता

Similar News