मुहब्बत के पर्व पर आसिफ के घर रही रौनक, जारी रहा मुबारकबाद का दौर

मुज़फ्फरनगर। मुहब्बत और मिठास के त्यौहार ईद पर आज पैगाम ए इंसानियत के अध्यक्ष आसिफ राही के आवास पर सर्व समाज के लोगो ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद कबूल की । यहां सबसे खास बात रही है कि हिन्दू, मुस्लिम, सिख धर्म और पुलिस प्रशासन सभी सामाजिक संगठनों, राजनैतिक दलों के लोगो के साथ साथ पत्रकार जगत के लोगो ने भी शिरक़त की।

Update: 2019-06-05 13:38 GMT

मुज़फ्फरनगर। मुहब्बत और मिठास के त्यौहार ईद पर आज पैगाम ए इंसानियत के अध्यक्ष आसिफ राही के आवास पर सर्व समाज के लोगो ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद कबूल की । यहां सबसे खास बात रही है कि हिन्दू, मुस्लिम, सिख धर्म और पुलिस प्रशासन सभी सामाजिक संगठनों, राजनैतिक दलों के लोगो के साथ साथ पत्रकार जगत के लोगो ने भी शिरक़त की।


गौरतलब है कि मुज़फ्फरनगर शहर में ईद की नमाज के बाद लोगो ने एक दूसरे के आवास पर जाकर ईद की मुबारकबाद देनी शुरू कर दी । शहीद चौक के पास पैगाम ए इंसानियत के अध्यक्ष आसिफ राही के आवास पर कलेक्टर अजय शंकर पांडेय, एसएसपी सुधीर कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन अमित सिंग, सीओ सिटी हरीश भदौरिया ने पहुंचकर बधाई दी। उसके बाद इंस्पेक्टर सिविल लाइन नवरत्न गौतम,पूर्व सांसद राजपाल सैनी, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुखदर्शन बेदी, नगर पालिका चैयरमेन अंजू अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, व्यापारी नेता अमित गर्ग, उधोगपति अभिषेक अग्रवाल, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सुबोध त्यागी, सरदार रवींद्र सिंह, संजीव कुमार, सेखो साहब, उधोगपति सतीश गोयल, अपना दल के जिलाध्यक्ष विनय मित्तल, सचिन सिंघल, सपा नेता राकेश शर्मा , पीजेंट वेलफेयर के अशोक बालियान, बीकेयू के प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक, वरिष्ठ पत्रकार अरविंद भारद्वाज, विनेश पंवार, प्रवेश मलिक, धर्मेंद्र बिल्लू, पवन अग्रवाल, एलआईयू इंस्पेक्टर धर्मेंद्र चौहान, सपा नेता प्रमोद त्यागी, बसपा नेता रामनिवास पाल, मुनेश गुप्ता एडवोकेट आदि ने शिरकत की ।








 




 




 


 


 



 





 



 




 



 


Tags:    

Similar News