मण्डलायुक्त एवं अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यो की समीक्षा
इलाहाबाद । विकास कार्यो और कानून व्यवस्था की प्रगति जांचने के लिए मण्डलायुक्त डॉ. आशीष कुमार गोयल, अपर पुलिस महानिदेशक एस.एन. साबत की संयुक्त समीक्षा में मण्डल के सभी जनपदों में कानून व्यवस्था और विकास कार्यो की नब्ज टटोली गयी। जिसमें प्रभावी कानून व्यवस्था, स्कूलो में सुरक्षा के उपाय, ट्राफिक जागरूकता, थाना दिवसों की सफलता आदि कानून व्यवस्था से जुड़े मुद्दों में अच्छी प्रगति के साथ विकास कार्यो में ओडीएफ, नगरीय क्षेत्रों में एलईडी के प्रयोग, राजस्व वादो के निस्तारण, चिकित्सा एवं विद्यालयों में चिकित्सको एवं शिक्षिकों की उपस्थिति, स्कूलो के निरीक्षण की नयी व्यवस्था, शत प्रतिशत रनिंग वाटर की व्यवस्था आदि उल्लेखनीय सफलाताओं का ब्यौरा भी सामने आया।
0