केशव प्रसाद मौर्य ने उन्नाव के अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग अखिलेन्द्र प्रताप सिंह को किया निलम्बित
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कार्य में घोर लापरवाही और अनियमितता पाये जाने पर उन्नाव के अधिशासी अभियन्ता अखिलेन्द्र प्रताप सिंह को तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। इसके अलावा उन्होंने 18 अधिशासी अभियन्ताओं, 28 सहायक अभियन्ताओं तथा 42 अभियन्ताओं के विरुद्ध कठोर विभागीय कार्यवाही के भी निर्देश दिये हैं।
0