बीच सड़क व्यस्ततम चौराहे पर पलटा गेहूं से भरा ट्रक-सड़क हो गई जाम

Update: 2025-01-08 11:40 GMT

हरदोई। राजधानी लखनऊ की तरफ से आ रहा गेहूं की बोरियों से भरा 10 टायरा ट्रक शहर के व्यस्ततम चौराहे पर अनियंत्रित होकर पलट गया। डिवाइडर के बीच में रखे होने की वजह से अनियंत्रित होकर पलटते ही ट्रक से बिखरी गेहूं की बोरियों से रास्ता अवरुद्ध हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से पलटे ट्रक को उठवाया।

हरदोई के सबसे व्यस्ततम चौराहे से होते हुए लखनऊ की तरफ से आ रहा गेहूं की बोरियों से भरा 10 टायरा ट्रक सिनेमा चौराहे पर पहुंचते ही डिवाइडर के बीच में रखे होने की वजह से अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। ट्रक के पलटते ही उसके भीतर भरी गेहूं की बोरियां सड़क पर दूर तक बिखर गई, जिससे सड़क पर जाम लग गया और दोनों तरफ गाड़ियों की लाइन लग गई।

स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर क्रेन को साथ लेकर पहुंची पुलिस ने पलटे ट्रक को सीधा कराने की कोशिश की, लेकिन एक क्रेन से काम नहीं चल सका। इसके बाद एक और क्रेन बुलाई गई दो क्रेनों ने आपस में मिलकर सड़क पर पलटे ट्रक को सीधा किया। पुलिस ने सड़क पर दूर तक बिखरी गेहूं की बोरियों को एक तरफ करते हुए यातायात को बहाल किया। गनीमत इस बात की रही कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक्त चौराहे पर ज्यादा भीड़ नहीं थी, अगर दिन के समय यह हादसा होता तो किसी बड़ी जनहानि से इनकार नहीं किया जा सकता।

Similar News