कुल्हाड़ी लेकर घुसे युवक ने महाभारत कालीन शिवलिंग के कई टुकड़े किए

Update: 2025-01-08 10:42 GMT

उन्नाव। बिलेश्वर महादेव मंदिर में कुल्हाड़ी लेकर घुसे युवक ने प्रहार कर महाभारत कालीन शिवलिंग के कई टुकड़े कर दिए। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा फैल गया और आरोपी की गिरफ्तारी की डिमांड की। जानकारी मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने 45 वर्षीय आरोपी को हिरासत में ले लिया है ।

बुधवार को जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर पूर्व के बिलेश्वर महादेव मंदिर और बिहार थाना क्षेत्र के वन खंडेश्वर महादेव मंदिर में तीन शिवलिंग तोड़े जाने के मामले सामने आते ही स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा उत्पन्न हो गया। शिवलिंग क्षतिग्रस्त किए जाने का उस समय पता चला जब बुधवार की सवेरे 6:00 बजे मंदिर की पूजा करने पहुंचे मनीष पुत्र शैलेंद्र मिश्रा को वहां पर पूजा अर्चना के समय शिवलिंग ठीक मिला, लेकिन थोड़ी देर बाद 7:00 बजे पूजा करने पहुंचे पंकज पुत्र मनीराम को शिवलिंग के टुकड़े हुए मिले जो दूर तक पड़े हुए थे ।

उधर मामले की जानकारी मिलने के बाद डॉक्टर हरिशंकर मिश्रा ने बताया कि एक दिन पूर्व एक व्यक्ति जो दाढ़ी रखे हुए था वह हाथ में कुल्हाड़ी लेकर संदिग्ध अवस्था में मंदिर में घुस रहा था। बुधवार को मंदिर की साफ सफाई के लिए जब रमेश पुत्र नंदलाल निवासी शीतल गंज मंदिर में पहुंचा तो वहां पर शिवलिंग टुकड़े-टुकड़े हुए पड़ा था। सेवा नारायण सेवा के संस्थापक एवं हिंदू नेता विपिन द्विवेदी की अगुवाई में पहुंचे सैकड़ो लोगों ने अराजक तत्व की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शिवलिंग तोड़कर फरार हुए व्यक्ति का पता लगाते हुए 45 वर्षीय अवधेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया।क्षेत्राधिकारी अजय कुमार ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Similar News