सीएम योगी के गुरु के नाम स्टेशन परिसर में दो लोगों ने पढी नमाज

Update: 2025-01-08 10:37 GMT

अमेठी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरु के नाम दर्ज रेलवे स्टेशन परिसर में दो लोगों द्वारा नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है। फिलहाल स्थानीय पुलिस ने इस मामले से अपना पल्ला झाड़ने हुए यह घटना आरपीएफ थाना क्षेत्र में होना बताई है।

दरअसल बुधवार को सोशल मीडिया पर रेलवे स्टेशन परिसर में दो लोगों द्वारा नमाज़ पढ़े जाने का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरु के नाम से बने गुरु गोरखनाथ रेलवे स्टेशन परिसर का होना बताया जा रहा है। अमेठी जनपद के मुस्लिम बाहुल्य इलाके जायस में दो दिन पहले मुख्यमंत्री के गुरु गोरखनाथ के नाम से बने रेलवे स्टेशन परिसर में गेट के सामने दो व्यक्तियों द्वारा बारी-बारी से नमाज पढ़ने के वायरल वीडियो को लेकर स्थानीय पुलिस ने अपना पल्ला झाड़ते हुए यह घटना आरपीएफ थाना क्षेत्र में होना बताई है ।

जानकारी मिल रही है कि सोमवार को कुछ लोग गुरु गोरखनाथ रेलवे स्टेशन से रेल गाड़ी पकड़ने जा रहे थे। इसी दौरान उन लोगों में शामिल दो व्यक्तियों ने रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट के बाहर नमाज पढ़ी। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Similar News