जंगल में लावारिस खड़ी मिली इनोवा के भीतर मिला कुबेर का खजाना- धन कुबेर की तलाश
भोपाल। जंगल में खड़ी मिली कार के भीतर से 15 करोड रुपए की नगदी और 55 किलोग्राम सोना बरामद किया गया है। आयकर विभाग की टीम अब उस धन कुबेर की तलाश कर रही है जिसने इतनी बड़ी नकदी और सोने की खेप कार के भीतर बंद करके गाड़ी जंगल में खड़ी कर दी थी।
दरअसल मध्य प्रदेश के भोपाल में पिछले दो दिनों से आयकर विभाग की छापामार कार्यवाही कर चल रही है। बृहस्पतिवार की देर रात मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सटे मंडोरा गांव के पास जंगल में एक लावारिस इनोवा गाड़ी खड़ी होने की सूचना पुलिस को मिली। आधी रात के बाद तकरीबन 2:00 बजे जब पुलिस और आयकर विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो कार के ताले खोलकर अंदर की गई छानबीन में दो बैग मिले। तलाशी लिए जाने पर दोनों बैग के अंदर सोना और नगदी भरी हुई मिली।
बताया जा रहा है कि कार के भीतर मिले बैग के अंदर से बरामद हुए सोने का वजन 55 किलोग्राम है और नगदी की धनराशि तकरीबन 15 करोड़ है। आयकर विभाग की टीम ने सोने और नगदी को अपने कब्जे में ले लिया है। जंगल में लावारिस अवस्था में बरामद हुई इनोवा ग्वालियर के किसी व्यक्ति के नाम रजिस्टर्ड होना बताई गई है। पुलिस और आयकर विभाग की टीम। अब उस धन कुबेर का पता लगाने में लगी हुई है जिसने आयकर विभाग की छापामार कार्यवाही से बचने के लिए सोने और नगदी को जंगल में छोड़ दिया था।