निकहत जरीन ने एलोर्डा कप 2024 में जीत के साथ की शानदार शुरुआत

संजय (80 किग्रा) और गौरव चौहान (92प्लस) तीन अन्य भारतीय मुक्केबाजों के साथ मंगलवार को स्पर्धा करेंगे।

Update: 2024-05-14 11:57 GMT

अस्ताना। मौजूदा विश्व चैंपियन भारतीय महिला मुक्केबाज निखत जरीन ने एलोर्डा कप 2024 टूर्नामेंट के (52 किग्रा) वर्ग में कजाकिस्तान की राखिमबर्दी झानसाया को 5-0 से हराते हुये अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।

इसके साथ ही मिनाक्षी (48 किग्रा) ने भी सोमवार को कजाकिस्तान की गैसीमोवा रोक्साना पर 4-1 से जीत के साथ अगले दौर में जगह बनाई। एक अन्य मुकाबले में अनामिका ने 50 किग्रा वर्ग के मुकाबले के पहले दौर में रेफरी स्टॉप द कॉन्टेस्ट (आरएससी) की जीत के साथ झुमाबायेवा अरैलीम को हराया।

इस बीच, इश्मीत सिंह (75 किग्रा) और सोनिया (54 किग्रा) वर्ग में क्रमशः कजाकिस्तान के अर्मानुली आर्मैट और चीन के चांग युआन के खिलाफ 0-5 से हारकर बाहर हो गए। छह बार के एशियाई चैंपियन शिव थापा (63.5 किग्रा), संजय (80 किग्रा) और गौरव चौहान (92प्लस) तीन अन्य भारतीय मुक्केबाजों के साथ मंगलवार को स्पर्धा करेंगे।

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए 21 सदस्यीय टीम भेजी है। टूर्नामेंट में कजाकिस्तान, चीन, भारत, जापान और उज्बेकिस्तान जैसे मजबूत मुक्केबाजी देशों के मुक्केबाज स्पर्धा हिस्सा ले रहेे है।

Tags:    

Similar News