फ़ाइनल मैच में आज टीम इंडिया के लिए अनलकी बन रहा है 4 अंक

विश्व कप के फाइनल में आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भारतीय टीम के लिए 4 नंबर अनलकी बना हुआ है।

Update: 2023-11-19 11:18 GMT

नई दिल्ली। विश्व कप के फाइनल में आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भारतीय टीम के लिए 4 नंबर अनलकी बना हुआ है।

गौरतलब है कि गुजरात के अहमदाबाद में वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में आज भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबला है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले टॉस जीतकर फील्डिंग को चुना था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए आज 4 अंक अभी तक अनलकी साबित हुआ है।

मैच शुरू होने के बाद पहले शुभमन गिल 4 रन के निजी स्कोर पर 4.2 ओवर में आउट हो गए। यहां जहां शुभमन गिल का स्कोर 4 रन था वही आस्ट्रेलिया के 4.2 ओवर चल रहा था। इसके साथ ही जब 47 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा आउट हुए, उस समय ऑस्ट्रेलिया का 9.4 ओवर चालू था। इसके बाद खेलने उतरे अय्यर भी 4 रन के स्कोर पर आउट हुए हैं।

इसके साथ ही भारत का जब चौथा विकेट विराट कोहली के रूप में गिरा तब विराट का स्कोर 54 रन था तथा टीम का स्कोर 148 रन बना था। यहां भी विराट कोहली के निजी स्कोर में 4 अंक था तो विराट के आउट होने वाले स्कोर 54 में भी 4 अंक अपनी जगह बनाए हुआ था। इसके साथ ही 178 रन पर टीम इंडिया के पांचवे विकेट रूप में रविंद्र जडेजा आउट हुए, उसे समय टीम का रन रेट 4.97 बना हुआ था। इस बार ओवर और रन में 4 अंक नहीं था तो रन रेट में 4 अंक अपनी जगह बनाया हुआ था। कुल मिलाकर 36 ओवर के खेल तक चार अंक भारतीय टीम के लिए अशुभ बना हुआ है।

Tags:    

Similar News