धोनी की बेटी को मिली धमकी पर आक्रोश

Update: 2020-10-10 13:06 GMT

नई दिल्ली। फिल्म एक्ट्रेस नगमा ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की 5 साल की बेटी को रेप की धमकी मिलने पर ट्वीट करते हुये प्रतिक्रिया दी है. नगमा ने एक न्यूज का लिंक शेयर करते हुये ट्वीट में लिखा ''एक राष्ट्र के तौर पर हम कहां खड़े हैं. यह शर्मनाक है कि आईपीएल में केकेआर से चेन्नई सुपरकिंग्स की हार के बाद लोगों ने धोनी की 5 साल की बेटी को रेप की धमकी दी। मिस्टर प्राइम मिनिस्टर हमारे देश में यह क्या हो रहा है?'' इसके साथ ही नगमा ने हैशटैग में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का स्लोगन भी लिखा।

दरअसल, केकेआर से चेन्नई की टीम हारने के बाद महन्द्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्रोल्स ने उनकी 5 साल की बेटी जीवा से रेप की धमकी दी। फिल्म एक्ट्रेस नगमा इसी घटना पर रिएक्शन दे रही थीं। रेप की धमकी के बाद पूर्व बॉलर इरफान पठान, राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी सहित कई लोगों ने इसकी आलोचना की है।(हिफी)

Similar News