बिजनौर से यशवीर, नगीना से मनोज, मेरठ से भानु होंगे सपा उम्मीदवार

लोकसभा सीट पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को लोकसभा इलेक्शन लड़ने के लिए दी है।

Update: 2024-03-15 13:32 GMT

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समाजवादी पार्टी की ओर से अपने आधा दर्जन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। समाजवादी पार्टी ने भदोही लोकसभा सीट पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को लोकसभा इलेक्शन लड़ने के लिए दी है।

शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की संस्तुति पर पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर समाजवादी पार्टी के आधा दर्जन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। समाजवादी पार्टी कार्यालय लखनऊ की ओर से जारी की गई उम्मीदवारों की सूची के मुताबिक बिजनौर लोकसभा सीट से यशवीर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा गया है।

 नगीना लोकसभा सीट से मनोज कुमार समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में ताल ठोकेंगे। मेरठ लोकसभा सीट पर अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह को समाजवादी पार्टी द्वारा अपना उम्मीदवार बनाया गया है।

 अलीगढ़ लोकसभा सीट से विजेंद्र सिंह और हाथरस लोकसभा सीट से जसवीर वाल्मीकि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार होंगे।

 लालगंज लोकसभा सीट पर दरोगा सरोज को समाजवादी पार्टी ने टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है।

 उत्तर प्रदेश की भदोही लोकसभा सीट तृणमूल कांग्रेस के लिए छोड़ी गई है।

Tags:    

Similar News