क्या मोदी राजस्थान में मुख्यमंत्री बनेंगे जो मांगते हैं अपने नाम पर वोट-प्रियंका
वोट डालने की बात करते हैं, क्या उन्हें यहां प्रधानमंत्री पद छोड़कर मुख्यमंत्री बनना है।
दौसा। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर वादाखिलाफी एवं जुमलेबाजी करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह राजस्थान में अपने नाम पर वोट डालने की बात करते हैं, क्या उन्हें यहां प्रधानमंत्री पद छोड़कर मुख्यमंत्री बनना है।
प्रियंका गांधी शुक्रवार को दौसा जिले के कांदोली में कांग्रेस के पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) जनजागरण अभियान के तहत आयोजित जनसभा को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा “ प्रधानमंत्री जब यहां आते हैं तो कहते हैं कि मेरे नाम पर वोट डालें, मोदी के नाम पर वोट डाले, तो क्या वह प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर यहां मुख्यमंत्री बनेंगे। क्या उन्हें उनकी पार्टी में यहां कोई चेहरा नहीं मिल रहा है। उनसे यह बात पूछी जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा के पास कोई चेहरा नहीं है. इसीलिए कमल के फूल को अपना चेहरा बता रहे हैं वहीं कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है। उन्होंने श्री मोदी पर ईआरसीपी पर वादा करके मुकर जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह केवल जुमलेबाजी करते हैं।
उन्होंने कहा “ प्रधानमंत्री जब यहां देव नारायण मंदिर आए तब उनका लिफाफ खोला तो उसमें इक्कीस रुपये निकले। देश में यही हो रहा है। आपको बड़े-बड़े लिफाफे दिए जा रहे हैं, जब आप उसको खोलते हैं तो उसमें कुछ नहीं निकलता है।
उन्होंने राजस्थान की गहलोत सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा “ अगर भाजपा की सरकार यहां वापस आएगी तो पुरानी पेंशन योजना को बंद कर देगी, सोचिए गैस सिलेंडर का क्या होगा, आपको 25 लाख का मुफ्त इलाज मिलेगा या नहीं। ” उन्होंने कहा कि भाजपा में कई मुख्यमंत्री के दावेदार हैं और आज पूरी भाजपा बिखरी हुई है जबकि पूरी कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर मंच पर बैठी है। उन्होंने कहा “कहीं की ईंट, कहीं का रोड़ा, प्रधानमंत्री मोदी के अहंकार ने कुनबा तोड़ा।”
उन्होंने कहा “एक तरफ अशोक गहलोत का अनुभव है वहीं सचिन पायलट जैसे युवा नेता जो आपके भविष्य की तरफ देखते हुए आपके लिए मेहनत करते हैं।”