यूपी राज्यसभा चुनाव- सपा के बाद बसपा विधायक भी भाजपा के साथ गए

इलेक्शन में भी बसपा के इकलौते विधायक उमाशंकर सिंह ने भाजपा प्रत्याशी द्रोपदी मुर्मू को अपना वोट दिया था।

Update: 2024-02-27 14:59 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों को लेकर हुए मतदान में समाजवादी पार्टी के सात विधायकों ने क्रॉस वोटिंग करते हुए पार्टी को टेंशन में डाल दिया है। हालांकि एनडीए खेमे से भी एक वोट समाजवादी पार्टी को मिला है। लेकिन इन सभी के बीच मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी के इकलौते विधायक भी आज वोटिंग के दौरान भाजपा के साथ खड़े हुए दिखाई दिए हैं।

मंगलवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी के इकलौते विधायक उमाशंकर सिंह ने राज्यसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संजय सेठ को अपना वोट दिया है।

बीजेपी कैंडिडेट को अपना वोट देने का कारण बताते हुए बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा है कि विपक्ष की ओर से मेरे साथ संपर्क करते हुए राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के पक्ष में वोट नहीं मांगा गया था।

जबकि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजय सेठ वोट मांगने के पास लिए मेरे पास पहुंचे थे इसलिए मैंने भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट संजय सेठ को अपना वोट दिया है।

उमाशंकर सिंह उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में बलिया जनपद की रसड़ा विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गए थे।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति पद के लिए हुए इलेक्शन में भी बसपा के इकलौते विधायक उमाशंकर सिंह ने भाजपा प्रत्याशी द्रोपदी मुर्मू को अपना वोट दिया था।

Similar News