इस पार्टी की बन रही जम्मू कश्मीर में सरकार- बहुमत से निकले बहुत आगे
अभी तक कोई भी सीट क्लियर नहीं पाई। दल को बहुमत के लिये 46 सीटें जीतने की आवश्यकता है
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव में फारूक अब्दुल्ला की नेशनल कांन्फ्रेंस और कांग्रेस मतगणना में 51 सीटों पर आगे चल रही है। फिलहाल की स्थिति देखते हुए लग रहा है कि जम्मू कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में राज्य सरकार बनाने के लिये हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना हो रही है। समाचार लिखे जाने तक नेशनल कॉन्फ्रेंस 41 सीटों पर आगे, भारतीय जनता पार्टी 26 सीटों पर आगे, पीडीपी 5 सीटों पर आगे, कांग्रेस 10 सीटों पर आगे चल रही है। इनके अलावा अन्य दल 9 सीटों पर आगे चल रही है। अभी तक कोई भी सीट क्लियर नहीं पाई। हर दल को बहुमत के लिये 46 सीटें जीतने की आवश्यकता है। फिलहाल की स्थिति देखते हुए लग रहा है कि फारूक अब्दुला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पार्टी की जम्मू कश्मीर में अपनी सरकार बनायेगी।